Latest News Gurugram : इन 6 सेक्टरों की खुली किस्मत गुरुग्राम मैट्रो से , मिलेगी मैट्रो अब महज 10 मिनट की दुरी पर

Latest News Gurugram :- गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की जानकारी देते हुए ये भी बताया गया की गुरुग्राम मेट्रो का ट्रैक द्वारका एक्सपेरश के बिल्कुल पास से होकर गुजरेगा। सेक्टर 101 में घर लेने वाले लोगो को इसका एक्सप्रेस का ज्यादा फायदा होगा। और वहां फ़्लैट तथा घर लेने वालों के लिए ये एक बेहद ही ख़ुशी की खबर है जबकि द्वारका एक्सप्रेस अभी खुला भी नहीं है।

2 मिनट की दुरी पर होगा अब मेट्रो स्टेशन

रेजिडेंशियल तथा कमर्शियल सेक्टर को मिलेगा ज्यादा फायदा गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो से । अब आपको मिलेगी मेट्रो द्वारका एक्सप्रेस से केवल 10 मिनट की दुरी पर नहीं जाना पड़ेगा आपको अब ज्यादा दूर. और केवल इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली के अंतरराष्टीय हवाई अड्डे तक 15 मिनट में पहुंचने के बाद अब 10 मिनट की दुरी पर मिलेगी अब मेट्रो इससे एरिया के लोगो को बहुत सुविदा मिलेगी। इसके अलावा बताया जा रहा है की सेक्टर 37 को इस परियोजना का सबसे अधिक प्रॉफिट मिलेगा क्योकि यहां से पास (नजदीक ) मेट्रो स्टेशन सेक्टर 37 और 10 है जोकि केवल 2-4 मिनट की दुरी पर है।

वोमेकी ग्रुप के अध्य्क्ष का बयान

वोमेकी ग्रुप के फाउंडर एवं अध्य्क्ष गौरव सिंह ने अपने शब्दों में कहा की गुरुग्राम में अभी तक लोग बस , रेल तथा अपने निजी वाहनों पर निर्भर थे , लेकिन आगे वाले टाइम में गुरुग्राम सिटी के लोगो के लिए मेट्रो परिवहन का सबसे बढ़िया चयन होगा। मेट्रो की सुविद्या मिलने से यहां के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा और इसके साथ ही यात्रा काफी सुविद्याजनक होगी।

आइये जानते है की किन सेक्टरों को मिलेगा सीधा लाभ

द्वारका एक्सप्रेस का सीधा लाभ सेक्टर 91, 92, 93, 101, 102 और 103 को मिलेगा क्योंकि इन सेक्टर में रहने वाले लोगो को मेट्रो की आसान पहुंच मिलेगी। Signature Global Limitedके Co-Founder और मैनेजिंग डायरेक्टर Ravi Agarwal ने कहा की मेट्रो का विस्तार गुरुग्राम शहर में नया अध्याय जुड़ेगा और यह मेट्रो के आ जाने से गुरुग्रामवाशियो को एनसीआर को आसानी से कनेक्टिविटी मिलने वाली है जिसकी वजह से गुरुग्राम टॉप शहरो की लिस्ट में शामिल होगा।

Leave a Comment