अगर आपको प्रकर्ति की अनुपम सुंदरता देखनी है तो जाये हिमाचल में जहां पर प्रकर्ति ने अपनी ही अनुपम सुंदरता देखने को मिलती है वहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ और हरे – भरे जंगलो तक हर जगह पर्यटनो को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसी के सामान एक ऑफबीट जगह है कियारीघाट , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटनो को अपनी ओर विशेष आकर्षण बनती है।
प्राकृतिक सौन्दर्य की दूसरी मिसाल
Kiarighat Kalka :-
Kiarighat Kalka शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र 22 km की दूरी पर है. कियारघाट हिल्स स्टेशन के चारो ओर फैले हरे -भरे जंगल और खूबसूरत नज़ारे है। यह नज़ारे दिल्ली /एनसीआर के निवासियो के लिए एक आदर्श वीकेंड गेटवे साबित होते है।
कियारीघाट का एक प्रमुख आकर्षण स्थान है ‘द एप्पल कार्ट इन ‘ ( The Apple cart In ) इसे पहले डाक बंगला कहा जाता था. हिमाचल प्रदेश टूरिज्म (Himachal Pradesh Tourism) द्वारा इसे एक इकोनोमी बार और रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। यह आप Tasty Food और Snacks का आंनद उठा सकते है।
वन्य जीव निःस्वार्थ प्रेमियो के लिए ये स्वर्ग है ये
सिरमौर जिले में स्थित है ये चूरधार अभयारण , यहां की विविध्तापूर्ण वनस्पति और जीव जोकि प्रकृति प्रेमियो के लिए एक आदर्श स्थल बनाते है
रहस्य और इतिहास का संगम ( Confluence of mystery and history )
सोलन जिले में स्थित है ये करोल गुफा , आपको जानकर हैरानी होगी की इसे हिमालय की सबसे लम्बी और रहस्यमयी गुफाओ में से एक माना जाता है ये एक ऐसी जो अपने अंदर कई पौराणिक कथाओ को समेटे हुए है।
अतिसुंदर मिलन धार्मिक और प्राकर्तिक का
राजगढ़ रोड पर स्थित एक छोटा सा गांव है जिसका नाम जटोली सोलन है , जटोली सोलन अपने विशाल शिव मंदिर के लिए प्रसिद है। यहां का शिव मंदिर पौराणिक समय में भगवान शिव के निवास स्थान के रूप में मान्यताये दी गयी है।
ऐसे पहुंच सकते कियारीघाट :-
सबसे पहले कियारीघाट पहुँचने के लिए आपको शिमला के जुब्बल हट्टी एयरपोर्ट का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है ट्रैन द्वारा यात्रा करने के लिए पर्यटकों को kandaghat Railway Station का उपयोग कर सकते है। Bus सेवाएं भी कालका – शिमला हाईवे के माध्यम से उपलब्ध है जोकि यात्रियों को आसानी से कियारीघाट तक पहुँचती है।