Public Transport Competition :- अभी हाल ही में अपने देखा होगा की दिल्ली या कहीं भी ऑटो सर्विस एग्रीगेटर OLA , Uber और Rapido को कड़ी टक्कर देने वाली है ऐसा इसलिए भी कहा है क्योकी बंगलुरू में स्थापित एक और कंपनी ने ऑटो सर्विस की शुरुआत कर दी गई है। अब दिल्ली में भी आ गयी है Namma Yatri की सुविदा। अभी हाल ही में इसे आधिकारिक तौर पर इस ऑटो सर्विस को लॉन्च किया है. असल में ये कम्युनिटी पर आधारित एक राइड बुकिंग ऐप है जोकि ONDC नेटवर्क का हिस्सा है. इस ऐप की एक सबसे अच्छी बात तो ये भी है ज़ीरो कमीशन ऐप है इस बात का सीधा मतलब ये भी है की ड्राइवर को प्लेटफॉर्म फीस के अलावा दूसरी कोई फीस नहीं देनी होगी. राइडर्स की ओर से बुक किया गया ऑटो का सीधा पैसा ड्राइवर की जेब में जायेगा जोकि OLA , Uber और Rapido को नहीं मिलने वाला है।
Started Service
आप सब की जानकारी के लिए बता दे की इस ऐप के लॉन्च के दौरान Delhi के परिवहन मंत्री Kailash Gehlot भी मौजूद थे। उन्होंने Namma Yatri को द्यन्वाद किया और बोले की ड्राइवर्स को सशक्त करने के लिए ये सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकते है आपको जानकर हैरानी होगी की नम्मा यात्री पहले से ही देश के 7 शहरो में अपनी सर्विस दे रही है. हैदराबाद , बेंगलुरु , कोच्चि , मैसूर समेत कई सारे दूसरे शहर शामिल है इसके अलावा इस कंपनी ने अपनी ये सर्विस Delhi में भी शुरू कर दी है।
आपको बता दे की Delhi में 10 हज़ार से ज्यादा ड्राइवर इस ऐप से जुड़ चुके है। इस बात का सीधा अर्थ ये भी है की आने वाले तीन महीनो में 50 हजार से ज्यादा ड्राइवर्स को जोड़ने का प्लान बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कंपनी अपने वाले समय में मेट्रो और बस सेवा के लिए टिकट की भी सुविदा लोगो को देने वाली है और इस कंपनी का ये भी कहना है की अपने आपने समय में ये Public Transport पर फोक्स करने वाली है।