Maharashtra Railway Station Updated News: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। क्या आपको पता है क्या रखे गए है इनके नए नाम आइये जानते है इनके नए नाम और कहां से कहां तक जाती हैं यहां की ट्रेनें।
आप कभी मुंबई गए हो तो वहां आपने कैसे-कैसे स्टेशनों के नाम सुने हैं? अंग्रेजी में रखे गए स्टेशनों के नाम जैसे:- मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, करी रोड स्टेशन, या सैडहस्ट रोड स्टेशन आदि लेकिन कभी आपने सोचा था इतने सालों बाद इन स्टेशनों के नाम भी बदल दिए जाएंगे। जी हां, आपने सही सुना महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटिश काल में रखे गए मुंबई के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है।
आपको बता दें, CM Eknath Shinde की अध्यक्षता में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बस रेलवे स्टेशनों के नए नाम केंद्र सरकार की आखिरी मंजूरी के बाद लागू कर दिए जाएंगे। आइये आपको उन रेलवे स्टेशनों के नए नामो के बारे में बताते हैं।
अगर पकड़नी है ट्रेनें तो रट लो ये नाम:-
Mumbai Central Railway Station:-
मुंबई सेंट्रल का नया नाम ‘Nana Jagannath Shankar Seth’ स्टेशन रखा जाएगा। आपको बता दें की यहां से ट्रेनें लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे, राजकोट रेलवे स्टेशन, फिरोज़पुर कैंट रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, Indore Junction, Okha Railway Station जैसे स्टेशनों पर जाकर रूकती है।
Sawhurst Road station:-
सैडहस्ट रोड स्टेशन का नाम बदलकर ‘Dongri’ स्टेशन किया जाएगा। यहां से भी फिरोजपुर कैंट जनता एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट मुंबई सेंट्रल जनता, Bandra टर्मिनस हरिद्वार जेएन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें यहां से चलती हैं।
Curry Road Station:-
Curry Road स्टेशन का नाम बदलकर ‘Lalbagh’ स्टेशन होगा। क्या आप जानते है यहां से भी मुंबई तक की स्पेशल ट्रेनें चलती हैं जो मुंबई दादर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन, कल्याण जंक्शन जाकर रूकती हैं। वहीं कराड से भी कई ट्रेनें गुजरती हैं जैसे- औरंगाबाद पैसेंजर, हैदराबाद पैसेंजर आदि।
Marine Lines Railway Station:-
मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर Mumba Devi स्टेशन हो जाएगा। यहां से भी कई लोकल ट्रेनें चलती हैं।
Charni Road Station:-
चरनी रोड स्टेशन का नाम जल्द ही बदला जायेगा। इसका नाम बदल कर ‘Girgaum’ स्टेशन किया जाएगा। यहां से गुजरने वाली ट्रेनें मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन, त्रिवन्द्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन, भुज रेलवे स्टेशन, मुंबई Bandra Terminus रेलवे स्टेशन तक जाती हैं।
King Circle Railway Station:-
इस स्टेशन का भी नाम बदलकर ‘Tirthakar Parshvanath’ स्टेशन किया जाएगा। यहां से भी मुंबई के लोग दूसरे शहर या लोकल में जाने के लिए ट्रेन लेते हैं।
Cotton Green:-
Cotton Green का नाम बदलकर ‘Kala Chowki’ रखा गया। यहां से कई लोकल ट्रेनें चलती हैं।
Dockyard Station:-
Dockyard Station का नाम बदलकर ‘Mazgaon’ स्टेशन किया जाएगा। यहां से आप कई शहरों के लिए ट्रेने ले सकते हैं।