(Latest News Of Railway Station)भेजा गया नये सिरे से प्रस्ताव:-
बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के साथ ही जोधपुर में लोगों की आवाजाही भी बढ़ रही है। जिसके चलते जोधपुर रेल मंडल के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का यात्रीयों भार बढ़ रहा है। ऐसे में कई वर्षों से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तार की आवश्यकता थी और जोधपुर मंडल की ओर से कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए थे। हाल ही में करीब – करीब 4 महीने पहले जोधपुर रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे स्टेशन पर दो और नए प्लेटफार्म विकसित करने के लिए एक नए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए थे जिन्हें अब बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
(Latest News Of Railway Station)पत्रिका इस मुद्दे को उठाता रहा है:-
राजस्थान पत्रिका समय-समय पर इस मुद्दे को उठाता रहा है। जिससे जल्द से जल्द इस कार्यवाही की जाये। पिछले माह 20 फरवरी के अंक में ‘प्रति दिन 50 हजार यात्री, भविष्य में और बढ़ेंगे, इसलिए दो नए प्लेटफार्म की जरूरत’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर समस्या को उजागर किया गया था।
(Latest News Of Railway Station) Raikabag, ट्रेनें रोकनी पड़ीं भगत की कोठी पर:-
जोधपुर सिटी स्टेशन पर 5 प्लेटफार्म के अलावा एक और प्लेटफार्म है प्लेटफार्म नंबर छह जो पहले से ही मौजूद हैं। यहां प्लेटफार्म बनने से दो लाइनों का उपयोग हो सकेगा। इस तरह छह-सात संख्या में प्लेटफार्म तैयार हो जायेंगे। साथ ही इससे सब-स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकने की मौजूदा समस्या से भी राहत मिलेगी। सिटी स्टेशन पर ट्रेनों के खड़े रहने से जोधपुर के बाहर से आने वाली ट्रेनों को Raikabagh, Bhagat Ki Kothi व Mahamandir सब स्टेशनों पर रुकना पड़ता है।
(Latest News Of Railway Station) इसी वजह से और ट्रेनों की जरूरत है :-
रोजाना 70 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही है। जिसमें साप्ताहिक और नियमित ट्रेनें शामिल हैं।
प्रतिदिन 45-50 हजार यात्रियों का आवागमन।
वर्तमान में 5 प्लेटफार्म।
दो और नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव।
बोर्ड ने मंजूरी:-
बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि ट्रेनें सुचारू रूप से चलेंगी। वर्कशॉप और दूसरे एंट्री गेट के बीच काफी जगह है। इस जगह का उपयोग दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए किया जाएगा। इससे ट्रेनें आसानी से गुजर सकेंगी और मालगाड़ियां भी आसानी से चल सकेंगी।