Business Idea: अब आप इस बिज़नेस को देख के हो जाओगे हैरान , अब करोड़पति बनने में नही लगेगा समय , अब इस बिजनेस में डाल दें हाथ

Business Idea :-New Delhi. 9-5 की जॉब से परेशान हो गए हैं और खुद का कुछ काम करने की सोच रहे तो अभी business का शानदार मौका है. 1 February को पेश अंतरिम बजट में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ संकेत दिया है कि भविष्‍य में इस बिजनेस में काफी स्‍कोप है. अगर ठीक-ठाक निवेश के साथ इसे शुरू किया जाए तो कुछ सालो के अंदर ही आप करोड़पति बन सकते हो , क्‍योंकि गांव हो या शहर इस प्रोडक्‍ट की हर जगह बंपर डिमांड है.

Actually, हम बात कर रहे हैं बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस की. वित्‍तमंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट में कहा था कि Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत अगले 2 में साल में करोडो और मकान बनाए जाएंगे. और इसके अलावा मिडिल क्‍लास के लिए अलग से आवासीय योजना लाने की बात भी कही है. इसके तहत मकान बनाने के लिए कुछ प्रोत्‍साहन या Subsidies दी जा सकती है. जाहिर किया गया है कि इस कदम से आने वाले समय में बिल्डिंग मैटेरियल की डिमांड भी खूब बढ़ेगी और आपका बिजनेस भी दिन दूना रात चौगुना पैसे कमाकर देगा.

What Items Need To Be Kept


Building Material Business के लिए आपको सबसे पहले सीमेंट की एजेंसी लेनी पड़ेगी. सीमेंट इसका सबसे जरूरी पार्ट है, मोरंग, बदरपुर, बालू, गिट्टी आदि का भी प्रबंध करना पड़ेगा. इसका Business शुरू करने के लिए स्‍पेस वाली दुकान की जरूरत होगी, जहां आप सामान को आसानी से स्‍टोर कर सकें. सीमेंट के रखरखाव की भी जरूरत होती है, क्‍योंकि भीगने से सीमेंट खराब हो जाने का खतरा रहता है.

How Much Money Will Be Needed


Building Material का बिजनेस अगर छोटे स्‍तर पर भी शुरू कर रहे हैं तो भी आपको 7-10 लाख रुपये का शुरुआती investment करना होगा. जब की बड़े स्‍तर पर शुरू करने पर आपको ज्‍यादा फायदा भी होगा. अनुमान ठीक-ठाक बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 25-30 लाख रुपये की जरूरत होगी. अगर खुद के पास फंड नहीं है तो बैंक से Loan लेकर भी इसे शुरू किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आपके पास सभी Materials को बेचने लायक पूंजी नहीं है तो किसी एक Materials से ही बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

Necessary Approvals Will Have To Be Taken


बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने शहर की Authority से बिल्डिंग Material बिजनेस License लेना होगा और अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा MSME से Udyog Aadhaar रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. बिजनेस शुरू करने से पहले आपको GST पंजीकरण भी कराना होगा. एक बार बिजनेस का रजिस्‍ट्रेशन होने के बाद तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं.

How Much Will Be The Profit


Building Material के Business में 30 फीसदी तक मार्जिन होता है. इस लिहाज से आपको हर महीने 1 लाख की कमाई तो आराम से हो जाएगी. अगर Business बड़े स्‍तर पर शुरू किया है तो रोज का Profit भी 20से 30 हजार रुपये हो सकता है. आपका मुनाफा इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना Product बेच लेते हैं. आने वाले Time में इसकी मांग और बढ़ने वाली है तो जाहिर सी बात है कि आपके पास भी ज्‍यादा प्रोडक्‍ट बेचने का मौका होगा और एक बार बिजनेस चल निकला तो करोड़पति बनने में देर नहीं लगेगी.

Leave a Comment