Automobile News: ऑटो मार्केट में Bobber को टक्कर देने आई Bajaj Avenger Street Bike, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

Automobile News:- Bobber को टक्कर देने के लिए आई ऑटो मार्किट में आग लगाने वाली क्रूजर Bajaj Avenger Street Bike देश के क्रूजर बाइक सिंगमेंट में Royal Enfield से लेकर Bajaj Motors जैसी कम्पनियो की एक से बढ़कर एक प्रीमियम बाइक मौजूद हैआपको बता दे की इस बाइक को कंपनी ने बेहद ही शानदार लुक के साथ बाजार में उतारा है.

ये बाइक 1,16,832 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर बाजर में मिल रही है. ऑन रोड इस बाइक की कीमत 1,42,213 रुपये तक जाती है. अगर आपको यह बाइक खरीदने की इच्छा है, लेकिन बजट कम है तो हम अपनी इस रिपोर्ट में आज हम इस बाइक पर मिल रहे शानदार फाइनेंस प्लान के बारे में आपसे बात करेंगे. जिसका लाभ आप 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इस बाइक को ले सकते हैं.

Bajaj Avenger Street 160 बाइक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित Twin Spark DTSI 4 Stroke SHOC इंजन आती है. यह एक सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन है. जो 8500 RPM पर 15 PS की Power के साथ ही 7000 RPM पर 13.7 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. इसमें 5 स्पीड गैरबॉक्स लगा हुआ है और 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराया गया है.

Comfortable Bike

Bajaj Avenger Street एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जिसे आरामदायक लंबी दूरी की सवारी के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें एक आरामदेह सवारी स्थिति, राजमार्ग पर यात्रा के लिए उपयुक्त एक शक्तिशाली इंजन और एक अधिक पारंपरिक क्रूजर सौंदर्य की सुविधा है. एवेंजर श्रृंखला अपनी सामर्थ्य और व्यावहारिकता के लिए जानी जाती है.

Finance Plans

Bajaj Avenger Street 160 रेट्रो लुक वाली कंपनी की एक बहतरीन क्रूजर बाइक है इसे आसानी से ख़रीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबित बैंक 9.7 प्रति प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,25,213 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है.

Leave a Comment