Railway News: जो भारतीय रेलवे स्टेशन है उनको देश की जीवन रेखा कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री इन ट्रेनों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं और इस बीच कुछ ऐसे भी स्टेशन हैं। जिनकी गिनती भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में होती है। आज हम आपको भारत के पांच सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी देंगे।
( 1 ) Howrah Railway Station :-
भारत का सबसे बड़ा और पहला रेलवे स्टेशन ‘Howrah Railway Station’ है। यह रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है और यहां प्लेटफार्मों की संख्या 23 है। जो भारत के किसी भी अन्य रेलवे स्टेशन से अधिक है। यहां ट्रैक की कुल संख्या 25 है।
( 2 ) Sealdah Railway Station:-
भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जो पश्चिम बंगाल में है जिसका नाम ‘Sealdah Railway Station’ है। सियालदह रेलवे स्टेशन 150 साल से भी ज्यादा पुराना रेलवे स्टेशन है। यहां प्लेटफार्मों की कुल संख्या 21और कुल ट्रैको की संख्या 27 हैं। पुराना रेलवे स्टेशन होने के साथ-साथ यह एक व्यस्त स्टेशनो में से भी एक है।
( 3 ) Chhatrapati Shivaji Terminus:-
भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जो की मुंबई में है जिसका नाम ‘Chhatrapati Shivaji Terminus’ है। क्या आप जानते है की यह स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में आता है। यहां प्लेटफार्मों की कुल संख्या 18 है। जिसे पहले बोरी बंदर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था।
( 4 ) New Delhi Railway Station:-
भारत के चौथे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें तो वह देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित ‘New Delhi Railway Station’ है। इस स्टेशन पर प्लेटफार्मों की कुल संख्या 16 और कुल ट्रैक की संख्या 18 हैं। भारत का यह रेलवे स्टेशन भी बहुत व्यस्त है।
( 5 ) Chennai Railway Station:-
भारत का पांचवा सबसे बड़ा स्टेशन ‘Chennai Railway Station’ है। यह स्टेशन चेन्नई को नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से जोड़ता है। इस स्टेशन पर कुल 17 प्लेटफार्म हैं।