Driving Tips: 91 % लोग नहीं जानते है बाइक रोकने के लिए पहले क्लच दबाएं या ब्रेक? अब जानिए क्या करे ?

How To Use Clutch And Brake

Driving Tips:- भारत में अधिकतर लोग अपना काम के लिए मोटरसाइकिल का उपयोग करते हैं बाइक तो लगभग सभी चला लेते हैं, लेकिन हर किसी को ब्रेक, क्लच या गेयर का सही इस्तेमाल करना नहीं आता, उन्हें इन कुछ चीजों को लेकर सही जानकारी नहीं होती, इसी कारण वे अक्सर गलती कर बैठते हैं और दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिसकी वजह से घर परिवार वालो को बहुत तकलीफ होती है |


इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आप क्लच और ब्रेक का उपयोग क्याशे करे आईये जानते है | बाइक चलाते वक़्त सभी लोगो को ऐसी बातो पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए की बाइक को रोकने के लिए पहले किस चीज का उपयोग करना चाहिए , बाइक को रोकने के लिए पहले ब्रेक लगाना चाहिए या , क्लच दबाना चाहिए या फिर ब्रेक और क्लच में से पहले किसे दबाना है? और हम इन गलतियां को लगातार करते रहते हैं. आपको बताते हैं किन कंडीशन में बाइक के ब्रेक और क्लच का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए…


(1 ) आपको क्लच दबाना होगा।
(2 ) छोटे गियर में शिफ्ट करना होगा।
(3 ) फिर ब्रेक दबाएं।

Leave a Comment