Beautiful Railway Stations of India :- हम आपको बता दे की अगर आप प्रकृति को करीब से देखना चाहते है तो चले जाये ‘दूध सागर’ रेलवे स्टेशन।इस रेलवे स्टेशन के दाहिनी ओर एक दूधिया बहता हुआ झरना है। इस झरने से गुजरने वाली ट्रेनें इस जगह का नजारा बदल देती हैं। अगर आप यहां वॉटरफॉल ट्रेन में सफर करने आ रहे हैं तो यह अनुभव अविस्मरणीय रहेगा। दूध सागर पहुंचने से पहले ट्रेन के दोनों तरफ की ढलानें देखने लायक हैं। इसके अलावा अगर आप कभी इसका आंनद अनुभव करना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा समय मानसून है। इस समय ट्रेन के चारों ओर का नजारा बिल्कुल हरा-भरा और खूबसूरत नजर आता है। जिसे देख आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएंगी।
(Beautiful Railway Stations of India) Chennai Railway Station:- ‘चेन्नई रेलवे स्टेशन’ को दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है। दक्षिण भारत में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। चेन्नई रेलवे स्टेशन 143 साल पुराना है। इस स्टेशन को हेनरी इरविन के नाम से जाना जाता है। ये स्टेशन कितना भी पुराना क्यों न हो इसकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है।
(Beautiful Railway Stations of India) Coonoor Railway Station:- ‘कुन्नूर रेलवे स्टेशन’ एक ऐसा स्टेशन है जो शहर को पूरे देश से जोड़ता है। नीलगिरि पर्वत इस रेलवे स्टेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसे एक विरासत ट्रेन नेटवर्क माना जाता है। कुन्नूर कई शहरों से होकर गुजरने वाला एक खूबसूरत रेलवे स्टेशन है।
(Beautiful Railway Stations of India) Thiruvananthapuram Railway Station:- ‘तिरुवनंतपुरम, केरल का सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन है। यह भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन 1931 में बनाया गया था। तब से लेकर आज तक केरल सरकार इसकी देखभाल कर रही है। यही कारण है कि यह स्टेशन केरल की सबसे खूबसूरत इमारतों में गिना जाता है। इस रेलवे स्टेशन की भव्यता किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है।
Kanpur Railway Station:-कानपुर रेलवे स्टेशन न केवल भारत का सबसे बड़ा बल्कि सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी माना जाता है। यह भारत के चार केंद्रीय रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह एक बहुत पुराना रेलवे स्टेशन है जिसे 1928 में बनाया गया था। इस रेलवे स्टेशन की वास्तुकला प्रेरणा भी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के समान है।
Charbagh Railway Station of Lucknow:- लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का नाम भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में आता है। यह ब्रिटिश काल की एक भव्य इमारत है। जो अंदर से बेहद खूबसूरत है और बहार से उतनी ही छोटी है। क्या आपको पता है इसकी वास्तुकला में आपको मुगल और राजपूत काल की झलक देखने को मिलती है। अगर आपको इस रेलवे स्टेशन को ऊपर से देखने का मौका मिले तो यह किसी शतरंज की बिसात जैसा दिखता है। नीचे के ऊंचे खंभे और गुंबद शतरंज के खिलाड़ियों की तरह दिखते हैं।
Cuttack Railway Station:- कटक रेलवे स्टेशन जो उड़ीसा में है। कटक रेलवे स्टेशन उड़ीसा का पहला रेलवे स्टेशन है। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह रेलवे स्टेशन बाराबती किले की नकल है। इस किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में गंगा राजवंश द्वारा करवाया गया था। तब से लेकर आज तक यह किला ओडिशा का गौरव है।